Biplab Deb, 48, took charge as Chief Minister with Jishnu Debbarma as his deputy. After taking oath as the first BJP CM in the northeasten state, Dev payed his respect to PM Modi and while doing he layed down in Modi's feet. Modi readily stood my and embraced the new CM of Tripura.
त्रिपुरा में बिप्लब देव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे... देखने वाला पल तब सामने आया जब बिप्लव देव ने जनता को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी से आर्शीवाद लेने के लिए गए.. बिप्लव देव मंच पर मोदी के आगे शष्टांग लेट गए दोनों हाथों से अपने पैरों पर घुटने के बल बैठ कर आर्शीवाद लेने लगे.